आजमगढ़ जिले के सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बागखालिस बाजार में बैंक से कार्य निपटाकर बनकट थाना मुबारकपुर निवासी राजेश तिवारी उर्फ बबलू तिवारी 53 पुत्र वीरेंद्र बहादुर तिवारी की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब राजेश तिवारी बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच बागखालिस बाजार में पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मामले की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंडियन बैंक में थे रिकवरी एजेंट राजेश तिवारी जीयनपुर के इंडियन बैंक में रिकवरी एजेंट के पद पर कार्यरत थे। काम निपटाने के बाद वह घर को जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही बागखालिस बाजार में पहुंचे तेज रफ्तार से जा रही कार ने उनके बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए और तड़पते लगे। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रिया हैं। पत्नी गुंजन तिवारी एव परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
https://ift.tt/sPd4jZQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply