उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति किरण पाल कश्यप के सभापतित्व में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सभापति ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को तत्काल निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावों को निस्तारित करने के साथ ही सदस्यों को भी उसके संबंध में पत्र प्रेषित कर अवगत कराया जाए। जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 42 विभागों में से 29 विभागों को प्रस्ताव प्रेषित किए गए। जिसमें से सभी का निस्तारण करते हुए अवगत करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा 2022-23 से अब तक कल 32 प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जिसमें से सभी प्रस्तावों को निस्तारित करते हुए जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया है। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 49 प्रस्ताव प्रेषित किए गए थे। जिसमें सभी प्रस्तावों को निस्तारित करते हुए सूचना उपलब्ध करा दी गई है। तथा इंटरलॉकिंग, आरसीसी, चकरोड व नाली मरम्मत आदि कार्यों को कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिया गया है। सभी पंचायतों में बारात गृह का निर्माण कराने के निर्देश सभापति ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में बारात घर का निर्माण कराया जाए। ताकि आम जनमानस शादी विवाह अन्य शुभ कार्यों में उसका लाभ उठा सके। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि वर्तमान सरकार के गठन के पश्चात से अब तक सांसद एवं विधान मंडल के सदस्यों द्वारा, सरकार एवं शासन द्वारा प्रेषित किए गए प्रस्ताव को शत प्रतिशत निस्तारित कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 1817 कुल प्रस्तावित मार्गों की संख्या है, जिसमें 1020 की स्वीकृति प्राप्त हो गई है तथा 797 मार्गो की स्वीकृति अभी अप्राप्त है, जिसे वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्य योजना में प्रेषित किया गया है। गृह विभाग की समीक्षा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने सभापति को अवगत कराया कि 2022-23 से अब तक 48 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिसमें आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसकी आख्या जनप्रतिनिधियों को प्रेषित कर दिया गई है। डीएम रविन्द्र कुमार ने सभापति को आश्वास्त किया कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा।बैठक में जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मऊ ईला मारन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, डीएफओ आकांक्षा जैन सहित आजमगढ़ और मऊ के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/dkOhUAM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply