आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने थाना सिधारी पर दर्ज मुकदमे के तहत आरोपी आदर्श गुप्ता को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से गिरफ्तार किया गया है। सिधारी थाने में 10 मुकदमे की विवेचना मुबारकपुर थाने के प्रभारी शशि मौली पांडेय द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि रेप की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल में छुपकर रह रहा है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर जिले की पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का सीक्रेट प्लान बनाया। इसी के तहत टीम गठित करके पश्चिम बंगाल रावण की गई जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वर्धमान जिले के पानागढ़ से हुई गिरफ्तारी मामले की विवेचना कर रहे हैं मुबारकपुर थाने के प्रभारी शशि मौली पांडेय ने बताया कि रेप के आरोपी की लोकेशन लगातार पश्चिम बंगाल मिल रही थी इसी के आधार पर टीम गठित कर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना की गई। आरोपी की लोकेशन वर्धमान जिले के पानागढ़ में मिली। इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया इसके साथ ही आरोपी को कस्टडी में लेकर आजमगढ़ आई है।।जहां न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिले में दूसरे राज्यों से अपराधियों की गिरफ्तारी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में आरोपियों को दूसरे राज्यों से आजमगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं।
https://ift.tt/5AgqhX4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply