DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार:दहेज और भर्ती के नाम पर लाखों रुपए हड़पें, वर्दी-ID समेत दस्तावेज बरामद

आजमगढ़ के निजामाबाद थाना पुलिस ने फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर शादी करने और ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर की वर्दी, फर्जी परिचय पत्र, नियुक्ति पत्र, जॉइनिंग लेटर समेत भारी मात्रा में कूट रचित दस्तावेज बरामद किए हैं। इस मामले में 4 सितंबर 2025 को काजल यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त प्रदीप यादव ने स्वयं को पीएससी से चयनित सब-इंस्पेक्टर बताकर वर्ष 2022 में उससे विवाह किया था। विवाह के दौरान आरोपी ने दहेज में 8 लाख रुपए नकद के साथ सोने-चांदी के आभूषण और घरेलू सामान लिया। इसके बाद आरोपी दहेज की और मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगा। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने ससुराल पक्ष के लोगों को यूपी एसआई 2023 भर्ती में चयन का झांसा देकर मेडिकल के नाम पर एक लाख रुपए और वसूले। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई और गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए। प्रयागराज में रहकर करता था अवैध गतिविधियां संचालित इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि अधिक दहेज के लालच में उसने खुद को पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताकर विवाह किया था। उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष को गुमराह करते हुए खुद को प्रयागराज के थाना कर्नलगंज में तैनात बताया था। आरोपी सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों से छल-कपट के जरिए पैसे वसूलता था। वह प्रयागराज में किराए का कमरा लेकर रह रहा था और वहीं से अपनी अवैध गतिविधियों को संचालित कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।


https://ift.tt/J90KrMT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *