आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाने की पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर बनाकर शादी और ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की वर्दी फर्जी परिचय पत्र नियुक्ति पत्र जॉइनिंग लेटर और बड़ी मात्रा में कूट रचित सामग्री भी बरामद की है। इस मामले में 4 सितंबर 2025 को काजल यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त प्रदीप यादव अपने को पीएससी का सब इंस्पेक्टर बात कर 2022 में विवाह किया। इसके साथ ही विवाह में दहेज में ₹800000 नगद लेने के साथ सोने चांदी के आभूषण और घरेलू सामान लिया। बाद में आरोपी वहां की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगा। इसके साथी आरोपी ने अपने ससुराल के लोगों से UP SI 2023 में चयन का झांसा देकर मेडिकल के नाम पर एक लाख रुपये और लिए। इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो या बात सामने आई कोई अभियुक्त का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना के साथ-साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। प्रयागराज में रहकर अवैध गतिविधियों को करता था संचालित इस बारे में क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि ज्यादा दहेज के लालच में स्वयं को पुलिस का सब इंस्पेक्टर बन कर विवाह किया था। इसके साथ ही अभियुक्त ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों को गुमराह करते हुए स्वयं को प्रयागराज के थाना कर्नलगंज में नियुक्त होना बताया था तथा सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों से छल कपट के माध्यम से पैसे की वसूली करता था। प्रयागराज में किराए का कमरा लेकर अवैध गतिविधियों को भी संचालित करता था। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस इस बारे में भी पता करने में जुटी हुई है कि आरोपी ने अभी तक कितने लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
https://ift.tt/J90KrMT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply