आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सठियांव के निकट स्टोन नंबर 254 पर तेज रफ्तार कार कोहरे के कारण हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कार पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायलों का इलाज चल रहा है। हालांकि तीन घायल कोमा में है। वहीं मौके पर पहुंचे मुबारकपुर थाने के प्रभारी शशि मौली पाण्डेय ने तीन डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोहरे के कारण हुआ हादसा मेरठ के सरधना के रहने वाले सात लोग एक कर पर सवार होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से काशी जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चल रही है ट्रक के पीछे ओमनी कार चल रही थी। इसी दौरान कर का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जिनमें तीन की मौत हो गई है। मृतकों में विशेष 31 पुत्र ओमवीर, एक अज्ञात जबकि एक 12 वर्ष का विशेष का बच्चा है। जबकि घायलों में विशेष की पत्नी डाली 31, अंशिका देवी 14, सत्या, कार्तिक 12 वर्ष है। सभी लोग मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले थे और काशी जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
https://ift.tt/4Rs1Tn7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply