आजमगढ़ के थाना सरायमीर क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान चोरी के मामले में वांछित तथा 10,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। घायल बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस बदमाश पर आजमगढ़ तथा अयोध्या में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके कब्जे से तमंचा, जिंदा, खोखा व मिस कारतूस और 540 रुपये नगद बरामद किये गये हैं। 24 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़ आजमगढ़ जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान जारी है। उसी क्रम में 24 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़ हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित व इनामिया अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के थाना प्रभारी सरायमीर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मामले में वांछित लालमन यादव नन्दांव बाजार की ओर से सरायमीर की तरफ आ रहा है, सूचना के आधार पर नरदह पुलिया के पास घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लालमन यादव निवासी भक्तिन का पूरा सरैया, थाना गोसाईंगंज, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा, खोखा व मिस कारतूस और 540 रुपये नगद बरामद किये गये हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर मार्च 2025 में सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर स्थित लगे मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी करना स्वीकार किया है। इस अभियुक्त पर पूर्व से कई मुकदमा दर्ज हैं, जो लगातार फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ और अयोध्या जनपद में चोरी व आर्म्स एक्ट से संबंधित आपराधिक मुकदमें पहले से दर्ज हैं।
https://ift.tt/1uSp3Kq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply