आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में गोमांस की तस्करी करने वाले साथी अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित मांस घटना में प्रयुक्त कार और तमंचा कारतूस भी बरामद किया है। इस मामले में जीयनपुर थाने की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गो तस्कर असहद अहमद जो की जीयनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी लगातार प्रतिबंधित पशुओं की चोरी करने के साथ उनके मांस को बेच रहा था। इस सूचना पर लगातार थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी सूचना के आधार पर वन विभाग कार्यालय के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। चोरी छुपे करता था बिक्री इस बारे में क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एकांत और खाली स्थान पर गोवंश का वध करता था। और बाद के उपरांत प्रतिबंधित मांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित करके कर के माध्यम से बिक्री करता था। जिससे किसी को संदेह न हो। पुलिस से बचने के लिए समय और स्थान बदल बदल कर बिक्री करता था। आरोपी के ऊपर दो गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के इस ऑपरेशन में जीयनपुर थाने के प्रभारी राजकुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर परमात्मा मिश्रा शामिल रहे। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/7VPjOfN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply