आजमगढ़ जिले की पुलिस ने पीएम किसान योजना एप्लीकेशन के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले दो साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठगो में से एक आरोपी परवेज अंसारी देवरिया जिले का रहने वाला है जबकि दूसरा मोहम्मद कलीम लखनऊ का रहने वाला है। मौके से एक आरोपी मोहम्मद समद फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन ₹26000 से अधिक नगद रुपए और 17 लाख 50 हजार से अधिक की राशि को फ्रीज कराया गया है। इंस्टाग्राम से बनाते हैं शिकार इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी ट्रैफिक और साइबर के नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तो ने बताया कि इंस्टाग्राम से दोस्ती करके यह लोग ठगी के धंधे से जोड़ते हैं। इसके साथ ही ठगी से प्राप्त पैसे को आपस में बांट लिया करते थे। आरोपी पीएम किसान योजना एप्लीकेशन ऐप भेज कर लोगों के मोबाइल को हैक किया कर लेते थे। इसके साथ ही उनके बैंक खातों से सारे पैसे निकाल लिया करते थे। इस मामले में पीड़ित करण गुप्ता दिन पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप भी लगाया था कि खाते से 7 लाख 77000 की निकासी हो गई है। ऐसे में पुलिस ने साइबर सेल और सर्विलांस सेल के माध्यम से आरोपियों को ट्रैक किया। पुलिस की जांच में अभी तक यह बात सामने आई है। इन आरोपियों के विरुद्ध महाराष्ट्र में तीन साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। साइबर सेल के नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने आम जनमानस से मोबाइल को सेफ मोड में चलने संदिग्ध ऐप को तुरंत हटाने और आवश्यक होने पर बेकअप लेकर फैक्ट्री रिसेट करने की अपील की है। जिससे कि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
https://ift.tt/svlSdR8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply