आजमगढ़ के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने आपराधिक छवि के लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। ऐसे लोग जिनके हाथ में शस्त्र रहने पर खतरा हो सकता है। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके लाइसेंस को निलंबित किया जा रहा है। इसी क्रम में चार लोगों के पांच लाइसेंस निलंबित किए गए। जिन लोगों के लाइसेंस को निलंबित किया गया है। उनमें मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय राय डीबीएल, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय सिंह की एसबीएल, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र सिंह की पिस्तौल और एसबीएल इसके साथी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले जयप्रकाश राय की एसबीएल के लाइसेंस को निलंबित किया गया है। अब तक 34 लाइसेंस हो चुके हैं निलंबित जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने अपराधिक प्रवेश के लोगों की निगरानी रखने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए हैं। इस क्रम में अभी तक 34 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया जा चुके हैं। जिन व्यक्तियों के पास लाइसेंस रहने पर लोक शांति जन सुरक्षा और आम जनमानस में भाई की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे लोगों के पास शस्त्र रहना जनहित में नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई लगातार की जा रही है।
https://ift.tt/Z2jNaAR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply