आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के निकट ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। इस चोरी में 7 लाख रुपए से अधिक की चोरी किए जाने का मामला सामने आ रहा है। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी सिधारी थाना क्षेत्र के पास पुराने पुल के निकट सुनील कुमार वर्मा की सोने चांदी की दुकान है। देर रात चोरों ने दुकान में घुसकर सोने चांदी के जेवराज चोरी कर लिए। इसके साथ इस दुकान के बगल ही इलेक्ट्रॉनिक की भी दुकान है जहां पर चोरों ने दुकान में रखी नगदी भी चुरा ली। इन दोनों दुकानों में चोरी की जानकारी सुबह मिली जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस पीआरबी को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे जल्द से जल्द इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। जिले मे चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों को रात में गस्त करने का निर्देश दिया था।
https://ift.tt/yE9Ge4N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply