आजमगढ़ में दूसरे को फंसाने वाले चार गिरफ् आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाने की पुलिस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की उंगली स्वयं तोड़कर दूसरे को फसाने की झूठी सूचना देने वाले चार आरोपियों को सरायमीर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की शिकायत मिलने के बाद जब सराय में थाने की पुलिस ने मामले की 96 शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के बारे में जब पता किया गया तो देखा गया कि जिन आरोपियों ने पुलिस को सूचित किया था। आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। ऐसे में थाने की पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सर्वेश गौतम वीरू गौतम उमेश और संदीप चौहान के रूप में हुई है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। आमजन से की गई अपील आजमगढ़ पुलिस ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक सामाजिक और संवेदनशील मामलों में मनगढ़ंत कहानी राज कर किसी को फसाने और माहौल खराब करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में आम जनमानस से अपील की जाती है कि सत्य और तथ्यपरख सूचना ही पुलिस को दें। अन्यथा कानून का दुरुपयोग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/qSLMWh5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply