DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में दीवानी बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल संपन्न:16 पदों के लिए 62 प्रत्याशी मैदान में, कल होगी मतगणना

आज़मगढ़ के दीवानी बार एसोसिएशन चुनाव में आज गहमा-गहमी के बीच लगभग 91% मत डाले गये। अध्यक्ष, मंत्री समेत 16 पदों के लिए 62 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गया। जहां कुल 2035 अधिवक्ताओं में से 1850 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं आचार संहिता के उल्लंघन के कारण 5 अधिवक्ताओं के मतदान को निरस्त किया गया, इसलिए मतगणना केवल 1845 मतों की ही होगी। बताया गया कि कल 6 तारीख को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। 6 थानों की फोर्स रही तैनात आजमगढ़ जिले में दीवानी बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर कनिष्ठ कार्यकारिणी के 6 पदों के लिए 6 ही प्रत्याशी मैदान में होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। मतदान की गति सुबह थोड़ी धीमी रही, जिसमें पहले दो घंटे में केवल दो सौ मत डाले गए थे। पहले दो घंटो में वरिष्ठ अधिवक्ता जूनियर अधिवक्ताओं की तुलना मतदान करने में आगे रहे। पहली बार मतदान कर रहे युवा अधिवक्ता भी चुनाव में उत्साहित दिखे। दोपहर होते अधिवक्ताओं की कतार लंबी होती गई, जहां ढाई बजे तक डेढ़ हजार अधिवक्ता मतदान कर चुके थे। सभी प्रत्याशी तथा उनके समर्थक आखिरी समय तक मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अनुरोध कर रहे थे। मतदान को लेकर प्रशासन भी सतर्क दिखाई दिया। जिले के रानी की सराय, निजामाबाद, तरवां, मेंहनगर समेत 6 थानाध्यक्ष समेत लगभग 50 से अधिक पुलिस दिनभर मुस्तैद रहे। बताया कि मत-पेटिकाओं की सुरक्षा के लिए एहतियातन पुलिस के जवान रात भर संघ भवन पर मौजूद रहेंगे। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना कल मंगलवार को सुबह आठ बजे से आरंभ होगी।


https://ift.tt/tQZgKdD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *