आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेरी विवाहित बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। परिजनों ने इस मामले में इस मामले में राहुल दुबे पूजा दुबे प्रेम शंकर दुबे सहित चार आरोपियों के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था। जिसके आधार पर इस चारों के विरुद्ध महराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी द्वारा की जा रही थी। चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार इस मामले की विवेचना कर रही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अमित कांत दुबे पूजा दुबे रुक्मिणी देवी और प्रेम शंकर दुबे कहीं फरार होने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/JwvacEe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply