आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मारुति कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार सभी लोग गाजीपुर जिले के रहने वाले थे और खलीलाबाद से गर्म कपड़े की खरीददारी करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। गाजीपुर से गर्म कपड़े की खरीदारी करने गए थे व्यापारी गाजीपुर जिले के दुल्लापुर के रहने वाले शशि सिंह 45 पुत्र राम जन्म सिंह और सिद्दीकी 30 पुत्र हाशिम तथा तौफीक पुत्र हाशिम सभी लोग एक कार से खलीलाबाद गर्म कपड़े की खरीदारी करने गए थे। खलीलाबाद से कपड़े की खरीदारी करके वापस लौटते समय जैसे ही जहानागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद संत रविदास पेट्रोल पंप के निकट कर पहुंची। अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। तेज रफ्तार कर की टक्कर लगते ही आसपास के बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने कर से सभी को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ इस पूरे मामले की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है।
https://ift.tt/IzGeyo0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply