आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। सोमवार की देर रात एक बाइक UP 50 BW 3952 पर सवार दो युवक शशिकांत 24 पुत्र रामचंद्र और प्रिंस 16 पुत्र जगदीश टेंट हाउस का काम करने जा रहे थे। यह दोनों युवक फूलपुर थाना क्षेत्र के बिरादर गांव के रहने वाले थे। और टेंट हाउस पर काम करने जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। इसी बीच तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने बाइक सवार दोनों युवकों को ख़ुटौली गांव के निकट जोरदार टक्कर मार दी। इस हाथ से में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि बाइक चला रहे शशिकांत और प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए।। घटना की आवाज सुनते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए और गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत को गंभीर देखते हुए हार्ड सेंटर रेफर किया गया। जहां देर रात अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में दूसरे युवक की भी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों की तहरीर पर दर्ज हो रहा है मुकदमा वही इस मामले में अर्टिगा कार के चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने देर रात दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताते चले कि फूलपुर थाना क्षेत्र में लगातार बड़ी संख्या में सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं।
https://ift.tt/R7EfSGH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply