आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे अलग-अलग डिटेल देकर तीन पासपोर्ट बनवाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अबू शाद पुत्र शाह मोहम्मद ग्राम मांगरावा के रूप में हुई है। पुलिस को शिकायत मिली कि आरोपी ने अलग-अलग वर्षों में नाम पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि बदलकर तीन अलग-अलग पासपोर्ट बनवाए थे। सबसे खास बात यह रही कि थाने से लगने वाली रिपोर्ट के बाद भी थाने का कोई भी कर्मचारी इस फर्जीवाड़े को नहीं पकड़ सका। और इस पूरे खेल का खुलासा लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस से आए लेटर से हुआ है जिसके बाद जब मामले की जांच की गई तब इस पूरे खेल का खुलासा हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद थाने की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने और पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मांगरावा इलाके में अभी भी बड़ी मात्रा में जांच होने पर संदिग्ध पासपोर्ट मिलने के इनपुट है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि गंभीरपुर पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है। सबसे खास बात यह है कि आरोपी द्वारा लगातार पासपोर्ट बनवाए गए पर गंभीरपुर थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा के बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं। यही कारण है कि थाने की पुलिस इन लोगों से याराना रिश्ता निभाती है। इसी याराना के मामले में गंभीरपुर थाने पर तैनात रहे सब इंस्पेक्टर मदन कुमार गुप्ता और सिपाही शुभम सिंह को गैंगस्टर राशीद के साथ फोटो खिंचाने के मामले में जिले के तत्कालीन एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। 27 दिसंबर 2024 को चार पासपोर्ट के साथ आरोपी हुआ था गिरफ्तार आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने की पुलिस ने आजमगढ़ से तीन और गोरखपुर से एक पासपोर्ट बनवाने वाले आरोपी प्रभु नाथ यादव को गिरफ्तार किया था। प्रभु नाथ यादव फर्जी पासपोर्ट बनवाकर बैंकाक और थाईलैंड की सैर भी कर चुका था।
https://ift.tt/ALl2sod
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply