आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में शामिल 2 महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।। यह सभी महिलाएं संगठित गिरोह बनाकर मेले बाजारो मैं सोने चांदी के आभूषणों की चोरी किया करती थी। मुख्य गैंग का लीडर राज और सवारिया के नेतृत्व में भीड़भाल वाले स्थान साप्ताहिक बाजारों और मेलों में सकरी होकर महिलाओं और आमजन के सोने चांदी के आभूषणों की स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। लगातार इस मामले में शिकायतें भी मिल रही थी। गिरोह के सदस्यों द्वारा भीड़ में धक्का मुख करके कुछ सेकेंड के भीतर ही घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता था। इसके साथ यह आरोपी घटनाओं को अंजाम देने के बाद अलग-अलग दिशाओं से निकलकर भाग जाते थे। लगातार हो रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए थाने के प्रभारी द्वारा गैंग चार्ट जिले के डीएम को भेजा गया था। जिसके आधार पर डीएम ने सभी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश राम संतोष वर्मा पूनम और राधा प्रमुख हैं। गिरफ्तार सुरेश राम पर छह गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जबकि संतोष पर साथ मुकदमे दर्ज हैं। पूनम पर पांच मुकदमे दर्ज हैं जबकि राधा पर भी पांच गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/ZiEDpNP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply