आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के सामने सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर लगने से गार्ड की बंदूक गिर गई। इसी दौरान डबल बैरल बंदूक से अचानक फायर हो गया। बंदूक से निकली गोली सड़क के किनारे बैठे दो युवकों को जा लगी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। फूलपुर थाने की पुलिस ने दोनों घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। जहां इलाज के दौरान संजय चौहान 27 पुत्र राम सजन चौहान की मौत हो गई। इस बारे में फूलपुर थाने की पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। लवकुश चौहान अपनी बहन रूपा देवी भतीजी प्रीति चौहान और गांव के ही मनोज उर्फ संजय चौहान के साथ फूलपुर की यूनियन बैंक में कुछ काम से आए थे। राहगीर की टक्कर से गिरी गार्ड की बंदूक आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र की यूनियन बैंक के सामने SIS सिक्योरिटी गार्ड की वैन खड़ी थी। इसी दौरान सड़क पार कर रहे गार्ड को तेज रफ्तार बाइक सवार राहगीर ने धक्का मार दिया। बाइक की टक्कर लगते हैं गार्ड की डबल बैरल बंदूक जमीन पर गिर गई और फायर हो गई। बंदूक से गोली चलते ही पास में ही दो लोगों को जा लगी। गोली लगते ही दोनों लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान लवकुश चौहान (35) पुत्र जयराम चौहान ग्राम वैसाडीह थाना फूलपुर और संजय चौहान (27) पुत्र राम सजन चौहान के रूप में हुई है। दोनों घायलों को इलाज के लिए हर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान संजय चौहान की मौत ओ गई। मृतक संजय के चचेरे भाई संदीप चौहान के घर बरीक्षा का कार्यक्रम था। इस घटना के बाद सारी खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
https://ift.tt/LoHPZDC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply