आजमगढ़ के सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासुपार बनकट मोड़ के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। पिपरही कांखभार, थाना रौनापार से गन्ना लादकर छठियांव चीनी मिल जा रहा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में सड़क किनारे छोला-फुल्की और चाऊमीन का ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले अंशु गोंड (21) पुत्र संजय गोंड गन्ने के ढेर तले दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने गन्ने का ढेर हटाकर निकाला युवक को हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गन्ने के बोझ तले दबे युवक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में उसका उपचार जारी है। ड्राइवर फरार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। तभी तक ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोग बोले नशे में था ड्राइवर स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर नशे की हालत में था। यही कारण था कि तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था। जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्रॉली का पूरा गन्ना युवक के ऊपर गिर गया। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rU09J6f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply