आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के गोसाईपुर (पठानपुर) में एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक संदिग्ध आवाज सुनाई देने पर लोगों ने आसपास खोजबीन की। जिस दौरान पता चला कि कोई व्यक्ति कुएं में गिर गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान सुभाष सरोज (54), पुत्र बुद्धू निवासी गोसाईपुर (पठानपुर) के रूप में हुई है। रात करीब एक बजे मार्टिनगंज की फायर ब्रिगेड टीम के मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक के पुत्र सोनू की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए शव को आजमगढ़ भेजा गया। मृतक के तीन पुत्र एक पुत्री है। सब की शादी हो चुकी है। मृतक के बेटे सोनू सरोज द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर के मुताबिक मेरे पिता सुभाष सरोज का कुछ पैसा राहुल गौतम पुत्र आधार गौतम के यहां बाकी था। जिसको लेने के लिए 9 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 8 बजे मेरे पिताजी उसके घर पर गए थे। वहां पर पहुंचने पर राहुल पुत्र अधार, पवन पुत्र राजेंद्र,नन्हू पुत्र लालचंद निवासी शेखपुर पठानपुर मेरे पिताजी को मार कर कुएं में फेंक दिए। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस बरदह थाना उप निरीक्षक उमेश चंद्र यादव द्वारा बताया गया कि पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/T5zHBIM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply