आजमगढ़ मे शुक्रवार को दिन में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण ड्यूटी जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विजिबिलिटी कम होने (10 मीटर) से रास्ता ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था इस वजह से वे देर से ऑफिस पहुंचे। सर्द हवाएं बहने से ठंड और बढ़ गई है। ठंड को देखते हुए जिले भर के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। तापमान में गिरावट आज भी देखने को मिला। मौसम विभाग ने एक हफ्ते में ठंड और बढ़ने का अनुमान जताया है। कोहरे के कारण गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गई। और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग मेरठ के रहने वाले थे। जो वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। जिस कारण यह हादसा हो गया। आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में और घना कोहरा पड़ेगा इसके साथ ही सर्दी भी पड़ेगी। कोहरे का असर सड़कों पर भी पड़ा है। यही कारण है कि चार दिन पूर्व आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में एक कार घने कोहरे के कारण पेड़ से जा टकराई थी। जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई थी। वहीं जिला प्रशासन रैन बसेरे को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दे चुका है।
https://ift.tt/R6OwKT1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply