आजमगढ़ जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे आजमगढ़ महोत्सव के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक और जिले के सीडीओ परीक्षित खटाना ने महोत्सव का शुभारंभ किया। सभी कलाकारों और कवियों को बधाई देते हुए भाजपा के विधान परिषद सदस्य ने कहा कि आज का यह कवि सम्मेलन हम सभी को उत्साहित करेगा। कवि सम्मेलन के समापन के बाद कार्यक्रम में शामिल होने आए कवियों को विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक और मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने सम्मानित भी किया। इन कवियों ने दिए एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति आजमगढ़ महोत्सव में कवि सर्वेश अस्थाना डॉक्टर सुनील जोगी शंभू शिखर प्रियांशु गजेंद्र नीलोत्पल मृणाल मणिका दुबे और विकास बौखल ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। जहां मध्य प्रदेश से आई मनिका दुबे ने नहीं करता मिलन का मन तुम्हारा मुझे ही क्यों भला बेताबियां हैं जैसे एक से बढ़कर एक काव्य पाठ के माध्यम से जनता का मनोरंजन किया। वहीं नीलोत्पल ने कहां गया मेरा हो दिल तो सलोना रे जैसे गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। हास्य कवि सर्वेश अस्थाना ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से सिस्टम सरकार और पुलिस कर्मियों पर जमकर व्यंग्य किया। आजमगढ़ के महोत्सव में अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/0W1qnru
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply