आजमगढ़ जिले में पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव का शुभारंभ शाम 4:00 बजे किया जाएगा। तीन घंटों तक स्कूल बच्चों के कार्यक्रम के साथ ही स्थानीय कलाकारों दौर प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक अंजुम रहबर और अन्य कलाकारों की ओर से गजल संध्या की प्रस्तुति की जानी है। आजमगढ़ महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम रविंद्र कुमार, SSP डॉ. अनिल कुमार, सीडीओ परीक्षित खटाना सहीत बड़ी संख्या में अधिकारियों ने देर रात राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान में तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। अरविंद अकेला और डिंपल सिंह देंगे प्रस्तुति -25 दिसंबर: को शाम 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक हरिहरपुर घराना के कलाकारों की ओर से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। -26 दिसंबर: को शाम 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक डॉ. सुनील जोगी, शंभू शिखर, सर्वेश अस्थाना, प्रियांशु गजेंद्र, नीलोत्पल मृणाल, मणिक दुबे, विकास बौखल व अन्य कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। -27 दिसम्बर: को शाम 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक जतिन निगम (इण्डियन आइडल फेम) की ओर से बॉलीवुड नाइट की प्रस्तुति की जाएगी। -28 दिसंबर: को आजमगढ़ महोत्सव का समापन होगा। शाम 7ः00 से 9ः00 बजे तक श्री अरविंद अकेला (कल्लू) और डिंपल सिंह की ओर से भोजपुरी नाइट का कार्यक्रम होगा। फूड कोर्ट, फन फेयर झूला मेला इसके साथ ही महोत्सव के अन्तर्गत अन्य आकर्षण जैसे- फन फेयर झूला मेला, फूड-कोर्ट, ओडीओपी स्टाल, खादी ग्रामोद्योग स्टाल, विभागीय योजनाओं का स्टाॅल और वाहन प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
https://ift.tt/4MBvobi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply