DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल:भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के मकान पर चला था जिला प्रशासन का बुलडोजर

आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर में जिला प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आज जिले के डीएम रविंद्र कुमार से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की मांग की है। सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने दम से मिलकर हरिहरपुर के संगीत महाविद्यालय के निकट रामजतन गौड़ और रामनयन गौड़ के मकान पर बुलडोजर करवाई पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है। मकान की क्षतिपूर्ति दिलाई जाए समाजवादी पार्टी के प्रत्येक मंडल ने रामजतन गोड़ और रामनयन गोड़, ग्राम-हरिहरपुर, थाना- कंधरापुर, तहसील-सदर,जनपद- आजमगढ़ के मूल निवासी हैं जिनकी भूमि हरिहरपुर में गाटा संख्या 68 पहले से भूमिधरी है। रामजतन गोड़ एवं रामनयन गोड़ उसी भूमि पर मकान बनाए थे। 23 12.2025 को सुबह लगभग 5 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर विकास प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा दोनों मकानों को ध्वस्त स्त कर दिया गया। जब उन लोगों ने पूछा तो वहां मौजूद अधिकारीगणों के द्वारा बताया गया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा शिकायत किया गया कि इन लोगों का मकान बन जाने की वजह से संगीत महाविद्यालय की शोभा खराब हो रही है। और आपका नक्शा भी पास नहीं है। जिसकी वजह से धवस्तीकरण का कार्य किया जा रहा है जब कि संगीत महाविद्यालय के निर्माण के लिए गांव में कहीं जमीन नहीं मिल रही थी तो रामजतन गोड़ व रामनयन गोड़ ने अपनी भूमि महाविद्यालय के निर्माण में दी थी। यदि मकान बनाने के पूर्व में संगीत महाविद्यालय के लिए और भूमि की आवश्यकता पड़ी होती तो उपयुक्त लोगों द्वारा विनियम के लिए विचार करते यह लोग निहायत गरीब, असहाय व्यक्ति हैं और आमदनी का कोई स्रोत नहीं है। इन लोगों ने मेहनत कर व कर्ज लेकर अपने जीवन की पूरी कमाई लगा दिया मकान ध्वस्त हो जाने के कारण वे लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं। इन लोगों का बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि गिराए गए मकान की क्षतिपूर्ति दिलाया जाना न्याय हित में आवश्यक है।


https://ift.tt/1Y2eNAv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *