आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार ने कंपोजिट विद्यालय स्टेशन रोड और पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाफ़रपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम क्लासरूम में पहुंचे और छात्र-छात्राओं तथा अध्यापिकाओं से पढ़ाई-लिखाई और मिड-डे मील से जुड़े सवालों की जानकारी ली। इसके बाद डीएम ने किचन में जाकर मिड-डे मील में बनने वाले चावल की गुणवत्ता भी परखी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से सीधे बातचीत की। छात्राओं ने बताया कि मिड-डे मील की गुणवत्ता अच्छी है और मेन्यू के अनुसार भोजन पर्याप्त मात्रा में मिलता है। छात्रों ने भी जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सप्ताह के अलग-अलग दिनों में बदलकर खाना, फल और दूध दिया जाता है। पूर्व में भी कर चुके हैं दौरा
डीएम रविंद्र कुमार इससे पहले भी जिले के कई प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों से शिक्षा संबंधी फीडबैक ले चुके हैं। वे मिड-डे मील और शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा व्यवस्था के बारे में लगातार जानकारी लेते रहे हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए और समय-समय पर ऐसे स्कूलों का निरीक्षण जारी रहे।
https://ift.tt/639deQn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply