आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में 19 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित हो रहे सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 25 दिसम्बर 2025 तक पूरे प्रदेश में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। अध्यक्षता करते हुए डीएम रविन्द्र कुमार ने कहा कि सुशासन सप्ताह मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि समस्त अधिकारी गांव में जाएं। कैम्प लगाकर जनता की समस्त शिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जो लोग पात्र हैं। किन्ही कारण योजना से वंचित रहे गए हैं, उनका फार्म भरवाकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा है कि ब्लाॅक/तहसील स्तर के अधिकारी ग्राम में जाकर वहां की स्थिति को स्वयं देखें, कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता और निस्तारण का लेवल क्या है। सराहनीय काम करने वालों का होगा सम्मान डीएम ने जनपद के जिन अधिकारियों, लेखपाल, सचिव, पंचायत सहायक, एएनएम, आशा, प्रधानों ने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है, उनको सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब भी सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाए, उसमें अलग-अलग व्यक्तियों को सम्मानित किया जाए, ताकि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिले। डीएम ने कहा कि जिस गांव से आईजीआरएस पर सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं या सबसे ज्यादा असंतुष्ट फीडबैक आया है। विभागवार शिकायत के अनुसार उस ग्राम में जिला स्तरीय अधिकारी विशेष कैम्प कराएं। जो शिकायतें लंबित हैं या जिनका प्रभावी निस्तारण नहीं हुआ है, उसका भी निस्तारण करें। उस गांव के छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का फार्म भरवाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। तभी सुशासन सप्ताह का क्रियान्वय सही मायने में सफल होगा। डीएम ने जिन लोगों को सम्मानित किया, उनको बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि वे आगे भी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ और अच्छा कार्य करेंगे एवं अपने साथ-साथ 10 और लोगों को प्रोत्साहित करेंगे कि आप लोग भी अच्छा कार्य करो, आपको भी सम्मान मिलेगा। इन लोगों का हुआ सम्मान डीएम रविंद्र कुमार ने जनपद में अच्छा कार्य करने पर राजस्व विभाग से एसडीएम सगड़ी श्याम प्रतात सिंह, एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार, डीएसओ सीमा सिंह, लेखपाल सदर मनोज कुमार, लेखपाल निजामाबाद शनि पासवान सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।
https://ift.tt/7Lc2CQ0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply