भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में गतिमान विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत 23 नवंबर 2025 को सभी बूथों पर विशेष कैम्प आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सभी बीएलओ, पदाभिहित अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मियों, ग्राम रोजगार सेवकों, लेखपाल, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आदेशित किया है। जिले के समस्त चिन्हित बूथों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहकर, क्षेत्र भ्रमण करते हुए मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाना और उनका डिजिटाइजेशन करवाना सुनिश्चित करें। सर्वाधिक मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवा कर कराया ऑनलाइन विधानसभा क्षेत्र 347 के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि बूथ संख्या 48 गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज कक्ष संख्या 1 की बूथ लेवल अधिकारी किरन लता सिंह ने कुल 772 मतदाताओं के सापेक्ष 455 मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरकर ऑनलाइन किया है। एसडीएम सदर नरेंद्र सिंह गंगवार ने और कर्मचारियों को किरनलता सिंह से मेहनत से काम करने की नसीहत दी है। किरनलता सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने सभी ग्रामवासियों को उनके घर जाकर गणना प्रपत्र दिया गया। वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान करके विवरण मतदाताओं को बताया गया।
https://ift.tt/X3GLEwJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply