आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के किशनपुर में चल रही गौशाला में गोवंशों की देखभाल करने वाले इकबाल राजभर की सांड के हमले में मौत का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय घटी जब किशनपुर गांव के रहने वाले इकबाल राजभर 65 पुत्र श्री चंद्रा राजभर गौवंशो को चारा पानी दे रहे थे। इस दौरान गौशाला के एक सांड इकबाल राजभर पर हमला बोल दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गौशाला में उपस्थित कर्मचारी मौके पर दौड़े और गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 6 वर्षों से गौशाला पर काम करते थे इकबाल आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के रहने वाले इकबाल राजभर 2019 से जब से गौशाला खुली है। तब से गौशाला में काम करते थे। इस गौशाला में 300 से अधिक गोवंश है। जिनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी इकबाल राजभर की थी। वह इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। गांव के भी बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हुए हैं।
https://ift.tt/Jh3Ilwm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply