महोबा जनपद के चंदौली गांव में एक मजदूर परिवार का आशियाना भीषण आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया। इस घटना में घर का सामान, अनाज, नकदी और बेटी की शादी के लिए जुटाया गया दहेज भी राख हो गया। शिव प्रसाद के परिवार के 49 सदस्य अब बेघर हो गए हैं और ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। खरेला थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में शिव प्रसाद के कच्चे घर में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे परिवार की पूरी गृहस्थी, अनाज, नकदी और महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गए। परिवार के अनुसार, इस अग्निकांड में 11 क्विंटल चना, 20 क्विंटल गेहूं, कपड़े, खाने का सामान और लगभग 40 हजार रुपये नकद भी नष्ट हो गए। इस घटना का सबसे बड़ा प्रभाव शिव प्रसाद के पुत्र जयपाल की बेटी की शादी पर पड़ा है, जो 26 अप्रैल को होनी है। विवाह के लिए मजदूरी करके जुटाया गया दहेज भी आग में पूरी तरह नष्ट हो गया। ईंट-भट्ठे में काम कर जमा की गई पूंजी और शादी की सभी तैयारियां जलकर खाक हो गईं। परिवार के 49 सदस्य अब बेघर हैं और कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें बिताने को विवश हैं। मवेशियों का भूसा भी जल जाने से पशु भी भूखे हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे तीन दिनों से भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मदद की गुहार लेकर शिव प्रसाद अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और लिखित प्रार्थना पत्र देकर तत्काल राहत की मांग की। इस संबंध में चरखारी एसडीएम धीरेन्द्र कुमार से उनके सीयूजी नंबर 9454416013 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बंद मिला। वहीं, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने पीड़ित परिवार से बात करने की पुष्टि की और प्रशासनिक राहत के साथ-साथ अपनी ओर से भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/ArnZcIE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply