कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के औरंगपुर साभी गांव में शनिवार सुबह छह बजे गोली मारकर एक युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान औरंगपुर साभी गांव निवासी नीरज सिंह चंदेल के रूप में हुई है। वह अहार गांव में निर्माणाधीन संस्कृत विश्वविद्यालय में गार्ड के रूप में तैनात थे। वहीं के साथी गार्ड के साथ शुक्रवार मामूली कहासुनी थी। आग तापने को लेकर हुए विवाद में चली गोली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात अपने साथी गार्ड से आग तापने को लेकर कहासुनी हुई। मामूली बात के चलते विवाद इतना बढ़ गया की शनिवार सुबह आरोपी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से नीरज सिंह चंदेल पर गोली चला दी। गोली नीरज के सीने में लगी जिससे उनकी हालत गंभीर होती गई। घायल गार्ड को परिजन तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बिल्हौर कोतवाली अशोक कुमार सरोज ने बताया कि एक निर्माणाधीन संस्कृत महाविद्यालय गदनपुर आहार में दो गार्ड एक साथ गार्ड की ड्यूटी करते हैं देर रात आग तापने को लेकर कुछ आपस में कहासुनी में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया।
एसीपी मंजय सिंह के निर्देश पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल की कई टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द गिरफ्तारी कर हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
https://ift.tt/wTxDKgJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply