कन्नौज के गुरसहायगंज कस्बे में आग ताप रही पांच वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई। घटना के समय बच्ची की मां और नानी काम से बाहर गई हुई थीं। यह घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालनगर मोहल्ले की है। यहां रहने वाली सुशीला की बेटी शिवानी तीन महीने पहले अपने पति से विवाद के बाद मायके आ गई थी। शनिवार को सुशीला घरों में काम करने गई थीं, जबकि शिवानी अपना आधार कार्ड अपडेट कराने जनसेवा केंद्र गई हुई थीं। घर पर शिवानी की पांच वर्षीय बेटी प्राची और उसका मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग भाई मौजूद थे। सर्दी से बचाव के लिए घर में आग जलाई गई थी, जिसे प्राची ताप रही थी। शाम के वक्त जब शिवानी घर लौटीं, तो उन्होंने प्राची को आग के पास पूरी तरह जला हुआ पाया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बच्ची की नानी सुशीला ने पुलिस को बताया कि प्राची को दौरे पड़ते थे। आशंका है कि आग तापते समय दौरा पड़ने से वह आग में गिर गई होगी और जलकर उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्राची की मां शिवानी की शादी सात साल पहले इटावा जिले के वैसौली घाट गांव में हुई थी। ससुराल में विवाद होने के बाद से वह गुरसहायगंज के गोपालनगर स्थित अपने मायके में मां सुशीला के साथ रह रही थीं। सुशीला घरों में काम करके परिवार का पालन-पोषण करती हैं। प्राची शिवानी की इकलौती संतान थी।
https://ift.tt/zS1nxjq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply