उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के अजमेर-मदार रेल खंड पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण अजमेर-सियालदाह, आगरा फोर्ट-अजमेर और अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन का रूट परिवर्तित रहेगा। आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह 12 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर दौराई से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर मदार जंक्शन बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। ट्रेन का मदार स्टेशन पर 12.55 बजे आगमन होगा। 13 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर 12 दिसंबर को आगरा फोर्ट से प्रस्थान करेगी। वह अजमेर के स्थान पर नसीराबाद (13.50 बजे) तक संचालित होगी। मदार जंक्शन पर 12.40 बजे आगमन करेगी। 12.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह आदर्शनगर स्टेशन पर 13.10 बजे आगमन के बाद 13.15 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट 12 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर नसीराबाद से 14.15 बजे प्रस्थान कर आदर्श नगर-मदार जं. बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। आदर्श नगर स्टेशन पर 14.30 बजे पहुंचेगी। 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। मदार स्टेशन पर 15:00 बजे आगमन करेगी। 15.05 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
https://ift.tt/PyMnKp3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply