आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में घायल दो और युवकों की इलाज के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई है। इसके साथ ही इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। यह हादसा 7 दिसंबर, 2025 को एक्सप्रेसवे के 32.600 किलोमीटर पर हुआ था। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन…. जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर, को सुबह 11:30 बजे कानपुर नगर निवासी अनुज (27) अपनी कार से दिल्ली से कानपुर जा रहे थे। कार में उनके साथ यश सविता, सौरभ, सैंकी गुप्ता और रितिक भी सवार थे। ये सभी दिल्ली से फोटोग्राफी करके लौट रहे थे। एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 32.600 पर उनकी कार आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कार सवार यश, रितिक, सैंकी और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के दिन, 7 दिसंबर, 2025 को ही सैंकी गुप्ता की मृत्यु हो गई थी। अब 9 दिसंबर, 2025 को इलाज के दौरान यश सविता (निवासी सहकार नगर, मसवानपुर, थाना रावतपुर, कानपुर नगर) और सौरभ (निवासी गोला खोहना, थाना फतेहगढ़, जिला फर्रुखाबाद) ने भी दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर फतेहाबाद तरुण धीमान के मुताबिक मृतक सौरभ और यश के शवों का पंचायतनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही संबंधित थाना द्वारा की जा रही है। इस संबंध में थाना फतेहाबाद धारा 281/125बी/106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। और अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
https://ift.tt/BwR6FI3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply