आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग में रूसी भाषा, साहित्य और संस्कृति पर आधारित एक 15 दिवसीय विशेष व्याख्यान श्रृंखला का आज समापन हुआ। इसमें रूस की संस्था रोसोत्रुदनिचेस्तवा तथा नई दिल्ली स्थित रुसी दूतावास के रूसी विज्ञान एवं संस्कृति केंद्र का सहयोग मिला। इस व्याख्यान श्रृंखला में रूस से दो लैंग्वेज स्पेशलिस्ट को बुलाया गया था। मिखाईल कुज़नेत्सोव और अलेक्सांद्रा वरोना ने विदेशी भाषा विभाग के विद्यार्थियों को रूसी भाषा की ध्वन्यात्मक संरचना, शब्द-व्युत्पत्ति, व्याकरणिक विशिष्टताओं, लेखन शैली, संवाद-कौशल, रूसी संस्कृति, इतिहास, भूगोल तथा साहित्यिक परंपराओं, पर आधारित गहन व्याख्यान प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने संवादात्मक गतिविधियों, समूह चर्चाओं, प्रश्नोत्तर सत्रों और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को रूसी भाषा के वास्तविक प्रयोग और सांस्कृतिक व्यवहार से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराया। छात्रों को रूसी इतिहास, लोक-संस्कृति, समकालीन रूसी समाज और कला-संस्कृति से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से भाषाओं का अध्ययन न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करता है, बल्कि उन्हें वैश्विक संस्कृति और विविधता के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है। कार्यक्रम के समापन सत्र का संचालन रूसी भाषा के शिक्षक अनुज गर्ग ने किया। इस अवसर पर विदेशी भाषा विभाग के सभी शिक्षक डॉ. प्रदीप वर्मा, डॉ. आदित्य प्रकाश, विशाल शर्मा, अंगद कुमार, कृष्ण कुमार तथा डॉ. संदीप सिंह उपस्थित रहे।
https://ift.tt/OEYM4vF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply