आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में युवोत्सव के दूसरे चरण का आयोजन जनवरी में होगा। इसके लिए कॉलेजों से एंट्री मांगी गई हैं। साथ ही नियमों की जानकारी भी कॉलेजों को भेजी गई है।
विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर(स्वामी विवेकानंद परिसर) में सत्र 2025-26 के युवोत्सव का दूसरा चरण 9 और 10 जनवरी 2026 को होगा। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा के अनुसार, 8 जनवरी तक भी कॉलेजों को अपनी एंट्री छात्र कल्याण विभाग में जमा करानी है। 9 जनवरी को जेपी सभागार में रजिस्ट्रेशन होंगे। उद्घाटन के बाद लोक ऑर्केस्ट्रा, पश्चिमी वाद्य एवं गायन (एकल/समूह), एकांकी नाटक और ललित कला प्रतियोगिताएं (पेंटिंग, पोस्टर, कोलाज, मेहंदी, क्ले मॉडलिंग) होंगी।
इस साल 12 अगस्त को युवा महोत्सव का पहला चरण आयोजित किया गया था। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं हुई थीं। 13 अगस्त को गीत, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि हुई थी। इसके बाद दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था, इसलिए दूसरा चरण रोक दिया गया था। यह रहेगा 9 और 10 जनवरी का कार्यक्रम
जेपी सभागार में रजिस्ट्रेशन के बाद उद्घाटन, लोक आर्केस्ट्रा, पश्चिमी वाद्य, एकांकी नाटक होगा। सेठ पदम चंद जैन प्रबंध संस्थान में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। स्कूल ऑफ लाइफ साइंस में पेंटिंग, कोलाज प्रतियोगिताएं होंगी।
10 जनवरी को जेपी सभागार में स्किट, मिमिक्री, माइम होगा। यही समापन भी होगा। दाऊदयाल संस्थान में मेहंदी और क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताएं होंगी। स्कूल ऑफ लाइफ साइंस में कार्टून, स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं होंगी।
https://ift.tt/qaLjis3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply