DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा में CA पत्नी बोली- मेरा पति नपुंसक:सुहागरात पर पता चला, ससुरालवालों ने कहा- जेठ से बच्चा पैदा करो

आगरा में एक चार्टेंड एकाउंटेंट (CA) युवती की धोखे से एक नपुंसक युवक से शादी करा दी गई। शादी के बाद सुहागरात पर पत्नी का यह बात पता चली। इसके बाद ससुराल वालों ने कहा कि बेटे का इलाज चल रहा, जल्द ही ठीक हो जाएगा। इस बात के 5 महीने बाद भी पति सही नहीं हुआ। इसके बाद ससुरालवाले युवती पर जेठ से बच्चा पैदा करने का दबाव बनाने लगे। युवती बताती है कि जब मैंने ससुरालवालों की बात मानने से इनकार कर दिया, तो जेठ ने मेरे साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मेरे साथ भी मारपीट की। काफी परेशान होने के बाद युवती ने पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार से शिकायत की। इसके बाद शाहगंज थाने में पति और ससुरालवालों पर FIR दर्ज की गई। अब पढ़िए पूरा मामला… शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली एक युवती गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टेंड एकाउंटेंट है। उसने आगरा के पुलिस कमिश्नर को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने साजिश के तहत 10 मई, 2024 को मेरी शादी गुरुग्राम में इंजीनियर सचिन मित्तल से करा दी। शादी की पहली रात ही पति के नपुंसक होने का पता चल गया। सास रानी ने पति का इलाज चलने और जल्द ठीक होने का आश्वासन देकर मुझे चुप करा दिया। बाद में पता चला कि पति, सास-ससुर और जेठ सभी इस सच्चाई को पहले से जानते थे। सभी लोगों ने जानबूझकर मुझसे यह बात छिपाई। शादी के कुछ महीने बाद ही ससुरालवालों ने बच्चे पैदा करने के नाम पर जेठ आशीष से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब मैंने विरोध किया, तो मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई। अब पढ़िए युवती ने जो कुछ बताया… जेठ ने कमरे में घुसकर जबरदस्ती की
युवती ने बताया- 11 नवंबर को मेरे पति सचिन अमेरिका चले गए। 23 नवंबर की रात करीब 10 बजे जब मैं अपने कमरे में अकेली थी, तब मेरा जेठ आशीष मित्तल जबरन धक्का देकर मेरे कमरे में घुस आया। मेरे साथ अश्लील हरकतें करते हुए जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। मेरे विरोध करने और सास को आवाज देने पर वह मुझे धमकी देते हुए भाग गया। मेरी सास ने भी मुझे चुप रहने को कहा। इस घटना के पश्चात मैं डिप्रेशन में चली गई। 25 नवंबर को जब मेरे पति अमेरिका से लौटे, तब मैंने उन्हें पूरी घटना बताई। लेकिन, उन्होंने मुझे ही धमकाकर चुप रहने को कहा। मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी
इसके बाद 29 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे मेरे पति सचिन, सास रानी मित्तल, ससुर नरेश मित्तल और जेठ आशीष मित्तल ने मेरे साथ मारपीट की। गालियां दीं। मुझे धमकी दी कि अगर मैंने जेठ के बारे में किसी को बताया, तो मेरे पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे। रिश्तेदार के सामने भी पीटा
मैंने रोते हुए अपने पिता को फोन कर पूरी बात बताई। तब उन्होंने एक रिश्तेदार को यह बात बताई। इस पर रिश्तेदार अपने पति नवल गोयल के साथ तुरंत मेरी ससुराल पहुंचीं। उनके सामने भी सभी लोग मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। मैं जमीन पर पड़ी थी। मेरे पति सचिन और सास रानी मुझे जान से मारने की नीयत से मेरा गला दबा रहे थे। डॉ. इशिता के हस्तक्षेप पर मुझे धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया गया। वे मुझे अपने साथ अपने घर ले गईं और मेरे पिता को पूरी बात बताई। शाम करीब 5 बजे मेरे माता-पिता गुरुग्राम पहुंचे और मेरी दयनीय स्थिति देखकर मुझे आगरा ले आए। वहां मेरा उपचार कराया गया। एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया- पीड़िता ने पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्पीड़न और रेप के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ——————————– ये खबर भी पढ़ें… प्रेमी-प्रेमिका को छप्पर में पकड़ा, शादी करवाई, VIDEO, प्रयागराज के मंदिर में रस्में प्रयागराज में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ लिया। इसके बाद हंगामा मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई। प्रेमी-प्रेमिका के परिवार वालों को बुलाया गया। काफी देर तक कहासुनी होती रही। फिर पंचायत बैठी। पंचायत में दोनों पक्षों की बात सुनी गई। पढ़ें पूरी खबर….


https://ift.tt/F4dzOW9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *