आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने मंगलवार को 2 जगहों पर अवैध निर्माणों पर बुलडोजर जलाया। एक जगह बन रहे 7 अवैध फ्लैटों को ध्वस्त किया। वहीं, दूसरी जगह पर निर्माणाधीन अवैध दुकानों पर बुलडोजर चला।
ADA ने पहली कार्रवाई हरीपर्वत वार्ड अंतर्गत दयालबाग स्थित लालगढ़ी गांव के पास की। यहां अवैध रूप से 7 फ्लैट एवं एक हॉल का निर्माण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर ADA की टीम मौके पर पहुंची। यहां उन्होंने निर्माणकर्ताओं से निर्माण के संबंध में स्वीकृत मानचित्र मांगा लेकिन वे स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखा सके। इस पर ADA की टीम ने बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। एक-एक कर सभी फ्लैट और हॉल को गिरा दिया। यह फ्लैट राजकुमार गुप्ता द्वारा बनवाए जा रहे थे।
दूसरी कार्रवाई भी इसी क्षेत्र में की गई। पकंज शर्मा द्वारा अनाधिकृत रूप से दुकानें बना ली गई थीं, जिन्हें ADA ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। ये दोनों कार्रवाई उत्तर प्रदेश योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गईं। इससे पहले पिछले दिनों जलेसर रोड, नरायच स्थित महावीर कॉलोनी के पास यतेंद्र कुमार और श्यामवीर सिंह लगभग 4000 वर्गमीटर में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। निर्माणकर्ताओं ने कॉलोनी की बाउंड्री के साथ ही प्लॉटों की बाउंड्री भी कर दी थी। अवैध कॉलोनी में सड़क भी बना ली थी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ADA के अधिकारियों ने निर्माणकर्ताओं से स्वीकृत मानचित्र मांगा लेकिन वे नहीं दिखा सके। इस पर ADA ने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया।
https://ift.tt/pvDY39H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply