DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा में 3 लाख से अधिक ‘संभावित डुप्लीकेट वोटर्स’:त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक लिस्ट के पुनरीक्षण की राज्य निर्वाचन आयोग (राज्य) विभागाध्यक्ष ने की समीक्षा

राज्य निर्वाचन आयोग (यूपी) के विशेष कार्याधिकारी/विभागाध्यक्ष डा. अखिलेश कुमार मिश्रा ने आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली बृहत पुनरीक्षण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में ‘संभावित डुप्लीकेट वोटर्स’ मतदाता सूची शुद्धिकरण में बड़ी समस्या है। इन बिंदुओं पर कराई गई जांच
बैठक में ‘संभावित डुप्लीकेट वोटर्स’ का BLO के माध्यम से भौतिक सत्यापन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इसमें विशेष कार्याधिकारी/विभागाध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया-राज्य निर्वाचन आयोग (यूपी) नाम, पिता का नाम, पता तथा जेंडर आदि बिंदुओं को आधार बनाकर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली में से ‘संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं’ की सूची तैयार कर सभी जिलों को भेजी गई है। किस जिले में कितने संभावित डुप्लीकेट वोटर्स
इसके अनुसार, मथुरा में 2,31,128, फिरोजाबाद में 2,19,425, मैनपुरी में 1,89,950 और आगरा में 3,84,620 संभावित डुप्लीकेट वोटर्स हैं। BLO के माध्यम से इनका सत्यापन किया जाना है। उन्होंने उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार प करने को निर्देशित किया।
डीएम आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया-आगरा में त्रिसतरीय पंचायत निर्वाचक नामावली बृहत पुनरीक्षण में 1502 BLO, 162 सुपरवाइजर नियुक्त किएए गए हैं। डीएम ने SIR की समीक्षा की इसके बाद डीएम ने जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR)-226 के अंतर्गत BLO द्वारा घर-घर जाकर वोटर्स को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फार्म) के विवरण एवं संकलन कार्यों की समीक्षा की।
डीएम ने बताया-आगरा के सभी बूथों पर यह अभियान एक साथ चलाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बीएलओ, सुपरवाइजर सक्रिय रूप से इस कार्य में जुटे हुए हैं। बीएलओ द्वारा घर-घर पहुँचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र सौंपे जाने तथा संकलन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।मतदाता, आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in से भी गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उनके नाम आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाएंगे, जिसका प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को होगा।


https://ift.tt/Jq4vutn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *