लखनऊ में कोडीन सिरप बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पकड़े जाने के बाद आगरा में भी औषधि विभाग हरकत में आ गया है। विशेष टीम ने मंगलवार को शहरभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 15 मेडिकल फर्मों, स्टोरों और एक गोदाम के रिकॉर्ड खंगाले। टीम लखनऊ से भेजी गई थी। देर रात तक जांच चलती रही। 15 फर्में निशाने पर, दो साल का रिकॉर्ड तलब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त रोशन जैकब और सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार जैन के निर्देश पर 10 अधिकारियों की टीम आगरा पहुंची। टीम ने कमला नगर, सिकंदरा, संजय प्लेस, फव्वारा सहित कई इलाकों के मेडिकल स्टोरों पर एक साथ छापा मारा।
जिन फर्मों पर कार्रवाई हुई—
एपी फार्मा, रश्मि फार्मा, रजत फार्मा, राजधानी ड्रग, विजय मेडिकल एजेंसी, माधव ड्रग हाउस, मन्नू फार्मा, एचएमजी ड्रग हाउस, महेश फार्मा, और सिकंदरा स्थित एक गोदाम सहित कुल 15 प्रतिष्ठान। किसी स्टोर से कोडीन सिरप का स्टॉक तो नहीं मिला, लेकिन कई जगह खरीद-बिक्री के दस्तावेज और साक्ष्य मिले। संचालकों से दो साल के नारकोटिक्स कैटेगरी की दवाओं के रिकॉर्ड तलब किए गए हैं। संचालकों से लेटरपैड पर लिखवाया—कोडीन बेचते हो या नहीं टीम ने हर संचालक से उसकी फर्म के लेटरपैड पर यह लिखवाया कि—कोडीन सिरप की खरीद-बिक्री करते हैं या नहीं, कब से कर रहे हैं, कितनी मात्रा में लेनदेन हुआ, जो संचालक कोडीन से जुड़े नहीं थे, उनसे भी यह तथ्य लिखित में लिया गया। 7 जिलों की संयुक्त टीम ने संभाला मोर्चा छापे में सात जिलों के अधिकारी शामिल थे— लखनऊ से वैभव बब्बर, एटा से अनिरुद्ध कुमार, मैनपुरी से दीपक कुमार, गाजियाबाद से आशुतोष मिश्रा, फिरोजाबाद से देशबंधु विमल, आगरा से कपिल शर्मा, और मथुरा से प्रेम पाठक। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। चिंटू आहूजा की फर्म भी जांच के घेरे में कोडीन तस्करी के मामले में चर्चित देवेंद्र उर्फ चिंटू आहूजा और उसके परिवार की फर्म पर भी छापा मारा गया। त्रिपुरा क्राइम ब्रांच पहले ही उसे नोटिस दे चुकी है और 5 दिसंबर को अगरतला में पेश होने का आदेश दिया है।
उस पर कोडीन कफ सिरप को बांग्लादेश तक सप्लाई करने और उसके जरिए कालाबाजारी के आरोप हैं। कई नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। मेडिजोन ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स पर भी छापा सिकंदरा स्थित मेडिजोन ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदाम पर टीम ने दवाओं की जांच की। सहायक आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि शासन की विशेष टीम कोडीन से जुड़ी हर मेडिकल फर्म की गतिविधियों की गहन जांच कर रही है।
https://ift.tt/zvF38ya
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply