आगरा ताजनगरी की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले उद्यमी और व्यापारी अब गेंद और बल्ले पर भी अपना हाथ आजमाएंगे। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित आयुषी फाउंडेशन द्वारा ताजनगरी के पहले आगरा बिजनेस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (एबीपीएल-2026) का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में आयोजकों ने टूर्नामेंट का पोस्टर जारी कर ये जानकारी दी गई। स्पार्क वेंचर से जुड़े युवा समाजसेवी-उद्यमी व पूर्व पार्षद अमित ग्वाला ने बताया-अपने-अपने राम की मधुर स्मृतियों से जीवंत फतेहाबाद रोड स्थित जेपी स्क्वायर प्ले ग्राउंड पर 22 फरवरी 2026 से आगरा के व्यापारियों के लिए एबीपीएल-2026 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टूर्नामेंट से व्यवसायी अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति भी जागरूक होंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारियों और कारोबारी संगठनों में खेल भावना के साथ-साथ परस्पर सद्भाव और सामंजस्य भी बढ़ेगा।
https://ift.tt/f0DjB3m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply