आगरा के एनएच-19 पर अबुल उल्लाह कट के पास सार्वजनिक भूमि पर अवैध धार्मिक ढांचा बनाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रात के समय बिना अनुमति निर्माण कर मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की गई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर मंत्री गौरव कुशवाहा ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी है, जिसमें दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृज रौनक ठाकुर ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने का आग्रह किया है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना से इलाके में तनाव पैदा हो गया है और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थान पर अनधिकृत रूप से बनी धार्मिक संरचनाएं कभी भी धर्म प्रचार का स्थान नहीं हो सकती हैं। आगरा पुलिस कमिश्नर ने भी हाल ही में एक फैसला लिया है, जिसमें कहा गया है कि बिना अनुमति कोई मूर्ति या बोर्ड नहीं लगाया जा सकता है। इसके लिए शासन-प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होगी।
https://ift.tt/wUhpKlu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply