आगरा संसदीय क्षेत्र में चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन सांसद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया। सदर स्थित एकलव्य स्टेडियम में मिनी मैराथन के साथ आयोजन हुआ। झंडा फहरा के राष्ट्रगान के साथ महोत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया। मलखंब खेल के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। यह प्रतियोगिता 21 तारीख से 25 दिसंबर तक चलेगी जिसमें लगभग 12 खेल खेले जाएंगे। पूरे आयोजन में करीब 5 हजार खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान आगरा के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना है। इस महोत्सव में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, और मलखंब जैसे खेल शामिल हैं। प्रतियोगिताएं विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाएंगी, जिससे सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
https://ift.tt/zJtXaFn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply