आगरा के थाना हरीपर्वत अंतर्गत सोंठ की मंडी में रबड के एक गोदाम में मंगलवार रात को आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें उठने लगी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। सौंठ की मंडी में आरएस इंडस्ट्रीज के नाम से रबड़ का गोदाम है। यहां पर रात करीब पौने 9 बजे लोगों ने आग की लपटें उठती देखीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। काला धुआं उठने लगा। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची। आग लगातार बढ़ती गई। आग बुझाने के लिए 8 गाड़ी बुलाई गई। करीब एक घंटे से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। रास्ता सकरा, गाड़ी पहुंचने में परेशानी जहां पर ये गोदाम हं, उसके पीछे ही रेलवे लाइन जा रही है। गोदाम के लिए जो रास्ता है, वो बहुत सकरा है। इसलिए दमकल की गाड़ी पहुंचने में दिक्कत हो रही है। फैक्ट्री दिल्ली के रईस मियां नाम के व्यक्ति की बताई गई है। फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी। खबर अपडेट की जा रही है….
https://ift.tt/UtFpqiM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply