आगरा में यूरिया की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। कृषि विभाग ने मुनाफाखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों यूरिया पैकेट जब्त किए हैं। उप कृषि अधिकारी गुफरान अहमद ने मौके पर पहुंचकर इस गोरखधंधे का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ से कुण्डौल ले जाया जा रहा यूरिया रास्ते में ही कालाबाजारी के लिए उतारा जा रहा था। मुनाफाखोर ट्रक से यूरिया के पैकेट ट्रैक्टर में लाद रहे थे, ताकि इन्हें सरकारी दरों से अधिक दामों पर किसानों को बेचा जा सके। यह अदला-बदली फतेहाबाद रोड से एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर खुलेआम चल रही थी। सूचना मिलने पर उप कृषि अधिकारी गुफरान अहमद अपनी टीम के साथ थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के महल बादशाही गांव के पास पहुंचे। टीम ने मौके से सैकड़ों यूरिया के पैकेट बरामद किए। बताया जा रहा है कि रास्ते में ही सौदेबाजी पूरी कर ली गई थी और किसानों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा था। वर्तमान में सोसायटियों पर यूरिया के लिए किसानों में मारामारी मची हुई है। खेतों में फसल खड़ी होने के बावजूद किसान यूरिया के लिए भटकने को मजबूर हैं, जबकि मुनाफाखोर सरकारी व्यवस्था को चकमा देकर कालाबाजारी में लिप्त हैं। इस पूरे मामले को लेकर किसानों ने विभाग से मांग की है कि ऐसे मुनाफाखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसानों के साथ इस तरह का शोषण न हो।
https://ift.tt/1gKiMDS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply