आगरा के थाना एकता क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को वेतन मांगने पर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि पीड़ित के कपड़े उतरवाकर डंडों और बेल्ट से मारपीट की गई, जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान बन गए। पुलिस ने आरोपी मैनेजर समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पीड़ित के पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, उनका पुत्र वैभव चौहान 30 दिसंबर 2025 को कंपनी कार्यालय वेतन लेने पहुंचा था। वहां मौजूद मैनेजर विपिन भदौरिया पहले तो टालमटोल करने लगे, फिर अचानक उग्र हो गए। आरोप है कि पीड़ित को मैनेजर ने अन्य कर्मचारी सौरभ चौहान और रामनरेश के साथ मिलकर बिल्डिं के ऊपर बने टायलेट में ले गए। वहां पर कपड़े उतरवाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इतना ही नहीं कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बुलाया, उनके सामने उसे पीटा गया। मारते-मारते कई डंडे टूट गए।
आरोपियों ने धमकी दी कि वेतन भूल जाओ, यहां काम कराने वालों का यही अंजाम होता है। पीड़ित को तब तक पीटा गया जब तक वह अचेत होने की कगार पर नहीं पहुंच गया। देर रात करीब 10 बजे वह किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा, जहां उसकी हालत देखकर परिजन सन्न रह गए।
परिजनों का कहना है कि पीड़ित के शरीर पर कई जगह सूजन, नीले निशान और गंभीर चोटें हैं, जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद पीड़ित मानसिक रूप से भी टूट चुका है। आरोपियों को दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए परिजनों ने जान का खतरा जताया है। थाना एकता पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है
https://ift.tt/DVG4J2H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply