आगरा पुलिस ने थाने में किसान के साथ बर्बरता की। आरोप है कि युवक को अवैध हिरासत में रखकर पिटाई की। पुलिस ने बाइक चोरी के शक में दो युवकों को अलग-अलग दिनों में हिरासत में लिया था। एक युवक ने थाने में हुई पिटाई का वीडियो वायरल किया। जबकि दूसरे युवक के परिजनों ने बिना सूचना के बेटे को हिरासत में रखने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। किसान से मारपीट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव भी बनाया गया। अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का है। 14 दिसंबर को बाइक चोरी के शक में हिरासत में लिया जानकारी के अनुसार, रवि नामक युवक को भी पुलिस ने 14 दिसंबर को बाइक चोरी के शक में हिरासत में लिया था। वहीं, अछनेरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी हरदेवी ने शिकायत में बताया कि 21 दिसंबर को उनके घर एक बिना नंबर की ब्रेजा कार आई। कार सवार लोगों ने उनके बेटे सोनेश के बारे में पूछताछ की। बेटे के घर पर न होने पर उन्होंने उसका मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद कार सवारों ने फोन कर सोनेश को रायभा पुल पर बुलाया और जबरन अपने साथ ले गए। घटना को कुछ लोगों ने देखा, जिन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिवार ने थाना अछनेरा में गुमशुदगी दर्ज कराई। पीड़िता मां का आरोप है कि उनके बेटे को थाने में पीटा गया और उस पर बाइक चोरी का जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित परिवार ने मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बदमाशों के अंदाज में ले गई पुलिस परिजन का आरोप है कि पुलिसकर्मी बिना वर्दी के आए थे। बदमाशों के अंदाज में बेटे को ले गए। एक पुलिसकर्मी ने वीडियो भी बनाया। सोनेश ने बताया कि उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी। पूरे परिवार कों कुकथला चौकी पर बैठाए रखा गया। शिकायत नहीं करने के लिए दबाव बनाया गया। हालांकि अब परिजन पुलिस से मामले में समझौता होने की बात कह रहे हैं। वहीं, इस मामले में परिजनों की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। युवक ने वीडियो किया वायरल रवि निवासी इकराम नगर ने बताया कि 14 दिसंबर को अपनी बाइक साफ करवाने जैंगारा गए थे। तभी एक कार आई। कार में आए लोगों ने उन्हें जबरन उठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद कार में डाल लिया। मुझे लगा कि किडनैपिंग हो गई, लेकिन बाद में पता चला कि सादा वर्दी में पुलिसकर्मी हैं। थाने ले गए, वहां भी पूछताछ की। घरवालों को भी सूचना नहीं देने दी। बाद में खोजबीन करने पर पता चला कि पुलिस उठाकर ले गई है। बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान मे ंनहीं है। न ही किसी ने शिकायत की है। कोई शिकायत करेगा तो मामले की जांच कराई जाएगी।
https://ift.tt/78N6UKW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply