आगरा में आज सिख समाज द्वारा भव्य नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा माईथान से होगी, जो घटिया चौराहा, एमडी जैन, हरी पर्वत चौराहा से स्पीड कलर लैब होते हुए आरबीएस रोड, मास्टर प्लान रोड से खंदारी चौराहा पहुंचेगा। इसके बाद नगर कीर्तन बायपास सर्विस रोड से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे होकर लोहे वाले फ्लाईओवर के नीचे से गुजरते हुए बायपास की दूसरी ओर सर्विस रोड के रास्ते गुरुद्वारा गुरु का ताल पर जाकर संपन्न होगा। नगर कीर्तन में सिख समाज के लोगों की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिलेगी। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत करेंगे। इस दौरान कलाकारों द्वारा पारंपरिक गतका प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। गतका प्रदर्शन नगर कीर्तन का प्रमुख आकर्षण रहेगा। नगर कीर्तन के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं और जरूरत के अनुसार मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। धार्मिक उल्लास, परंपरा और अनुशासन के साथ नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंचकर संपन्न होगा, जहां विशेष अरदास के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
https://ift.tt/aOcSNzQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply