आगरा के अवधपुरी स्थित महारानी बाग में होने वाली सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारम्भ से पहले रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में उमड़े भक्तों के उत्साह ने पूरे क्षेत्र को भक्ति-मय बना दिया। महिलाएं पारंपरिक पीताम्बर परिधान में सजीं और सिर पर मंगल कलश लिए भजनों पर थिरकती रहीं। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। ब्रह्माणी मंदिर से विधि-विधान के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा अवधपुरी चौराहा, हनुमान मंदिर तिराहा, संगम विला और कृष्णा बाग होते हुए वापस कथा स्थल पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों की स्थापना की गई। आयोजन समिति के पदाधिकारियों डॉ. जीएस राणा, अनीता राणा और संयोजक डॉ. अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि कथा वाचक दिनेश दीक्षित 23 से 29 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक महारानी बाग स्थित पार्क में कथा का वाचन करेंगे। कथा के सातों दिन अलग-अलग प्रसंगों का वर्णन होगा— आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कथा का शुभ लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में ममता कटारा, शैल चाहर, रजनी कुशवाह, साधना यादव समेत अनेक भक्त मौजूद रहे।
https://ift.tt/RsEwPde
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply