आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र में नकली किताबों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मानव बुक डिपो, राजा मंडी चौराहा पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में फर्जी किताबें बरामद कीं। इन किताबों में इंडियन पॉलिटी, ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ मॉडर्न इंडिया, एसेंशियल्स ऑफ़ मेडिकल फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी जैसी प्रमुख पुस्तकें शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन प्रतिष्ठित प्रकाशनों एमसी ग्रेव हिल एजुकेशन, जेपी ब्रदर्स मेडिकल पब्लिशर्स और स्पेक्ट्रम बुक्स प्रा. लिमि. की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। प्रकाशनों के अधिकृत प्रतिनिधि संजय कुमार राघव द्वारा दी गई तहरीर पर दुकान मालिक संजय अग्रवाल के खिलाफ ट्रेडमार्क और कॉपीराइट एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, प्रकाशन कंपनियों को लंबे समय से संदेह था कि बाजार में उनकी पुस्तकों की नकली प्रतियां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि आगरा के राजा मंडी स्थित मानव बुक डिपो से असली किताबों की जगह नकली कॉपियां तैयार कर बेचने और उन्हें देशभर के थोक किताब विक्रेताओं तक सप्लाई करने का काम किया जा रहा था। इससे प्रकाशकों को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था, वहीं सरकार को भी टैक्स में भारी चपत लग रही थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान पर पहुंचकर तलाशी ली और मौके से कई लोकप्रिय व उच्च मांग वाली पुस्तकों की नकली प्रतियां बरामद कीं। बरामदगी की सूची तैयार कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दी गई है। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और पूरे सिंडिकेट को बेनकाब करने में जुटी है।
https://ift.tt/OwioDvA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply